रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा mains exam का परिणाम जारी कर दिया है। अब चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। https://regionalreporter.in/event-organized-on-constitution-day-in-siddharth-law-college/
Ukpsc ने 5-9 दिसंबर 2023 को सिविल न्यायाधीश की मुख्य लिखित परीक्षा संपन्न कराई थी। साक्षात्कार के लिए नई तारीखों की घोषणा आयोग द्वारा की जायेगी।
