सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में संविधान दिवस पर हुआ आयोजन Event organized on Constitution Day in Siddharth Law College

जन गण मन के साथ हुआ शुभारंभ
भारती जोशी
सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के विधि विभाग में 74वां संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि संविधान के प्राविधान देश के लिए तथा आम नागरिकों के लिए भी महत्त्वपूर्ण हैं। कॉलेज की ओर से प्रकाशित जर्नल लीगल विजडम के द्वितीय संस्करण का इस मौके पर अनावरण किया गया। https://regionalreporter.in/din-dahade-logon-ko-dra-raha/


दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि संविधान की मदद से ही नागरिक अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए जन प्रतिनिधियों और कार्यपालिका के प्रतिनिधियों से संपर्क करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न विषम परिस्थितियों के बावजूद संविधान 74 वर्षों से अपने स्थायित्व पर है। यह हम सब के लिए हर्ष की बात है।


सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के निदेशक डा.वीके महेश्वरी ने कहा कि विधि से संबंधित व्यक्तियों के लिए संविधान दिवस एक त्यौहार है। संविधान हमारी गीता, कुरान और बाइबिल है। इसका सम्मान हमें धर्म ग्रंथों की तरह करना चाहिए। जब भी संविधान की बात होगी, तो भीमराव अंबेडकर और बी.एन राव को सदैव याद किया जाएगा, जिन्होंने संविधान का मूल मसौदा तैयार किया।


कॉलेज के प्रबंध निदेशक अभिषेक वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान बढ़ाए जाने की जरूरत है। संविधान दिवस इस प्रतिबद्धता के प्रति हमें सचेत करता है। प्राचार्य डा.शराफत अली ने कहा कि विभिन्न विषयों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का उत्साह एवं प्रस्तुति प्रशंसनीय है। एडमिन निदेशक डीके त्यागी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों, शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मियों तथा विद्यार्थियों का आभार जताया।


कार्यक्रम में कॉलेज के लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष गगनदीप सिंह, फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डा.संजय सिंह, डा.तैयब अली, प्रवेश कुमार, पल्लवी गुसांई, वृंदा शर्मा, तस्कीम रफ़त, यश्विनी सिंह, श्रेया रावत, अनस अली आदि शिक्षक मौजूद रहे। संचालन स्वाति सिंह एवं पूर्णिमा ने किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं से उत्साहित दिखे विधि विभाग के विद्यार्थी
संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वाद-विवाद, क्विज तथा पीपीटी प्रजेंटेंशन की प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुई। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में मोहसिन राव, मनीषा, सुनिधि सिंह और आरिफ की टीम लिबर्टी को प्रथम तथा कोपल वशिष्ठ, नीतू, आकांक्षा तथा वर्षा की टीम इक्वेलिटी द्वितीय स्थान पर रहे।

पीपीटी प्रजेंटेशन एवं शोध पत्र प्रस्तुतिकरण में बीए एलएलबी तृतीय वर्ष की सुनिधि सिंह के शोध पत्र ‘नीड फॉर जेंडर न्यूट्रल लॉ’ को प्रथम तथा उसी कक्षा की स्वाति सिंह के शोध पत्र ‘लॉ ऑफ सेडिशनः ए पॉलिटिकल वेपन’ को द्वितीय पुरस्कार मिला।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में बीए एलएलबी प्रथम वर्ष के विकास को प्रथम तथा बीएएलएलबी पंचम वर्ष की उमा पांडे को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: