समय रहते आखिर क्यों नहीं चेतता स्वास्थ्य विभाग

सफाई में सबसे आगे है ऋषिकेश नगर निगम
नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी कर रहे हर दिन समीक्षा
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी मानसून सीजन तथा ऋषिकेश में पर्यटकों की आमद को ध्यान में रखकर सफाई के लिए सबसे अधिक तेजी से कार्य कर रहे हैं। इसके लिए वे प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र में सक्रिय दिखाई देते हैं तथा समीक्षा बैठकें कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दिसम्बर 2023 में उत्तराखण्ड के निकाय बोर्डो को कार्यकाल पूर्ण होनेे के बाद बोर्ड स्वतः ही भंग हो चुके हैं। राज्य सरकार अभी तलक निकायों के लिए चुनावी मोड में नहीं दिखाई देती। ऐसे में नगर आयुक्त एवं प्रशासक ही नगर निगम व पालिकाओं, पंचायतों में कार्य संभाल रहे हैं।

सफाई में सबसे आगे है ऋषिकेश नगर निगम

ऋषिकेश नगर निगम आने वाले समय के दृष्टिगत साफ-सफाई की व्यवस्था में समय रहते जुट गया है। बता दें कि प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में बरसात शुरू होते ही डेंगू, चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित, अन्य कीट जनित, बैक्टीरियल, फंगल तथा वायरसजनित बीमारियां साफ-सफाई के अभाव में हो रही हैं।

यह कितना हास्यास्पद है कि बीते वर्ष डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग डेंगू के लार्वा को मारने के लिए अभियान चला रहा था, जिसकी कमान स्वयं स्वास्थ्य सचिव देख रहे थे। जबकि यदि समय रहते सफाई की उचित व्यवस्था तथा घर-घर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, तो इन बीमारियों से मानव जीवन को बड़ी संख्या में बचाया जा सकता है।

बुधवार, 26 जून 2024 को नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने निर्माणाधीन Trenching ग्राउंड लालपानी का निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त ने ऋषिकेश नगर निगम के आवास विकास काॅलोनी में नाला सफाई का निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा मानसून पूर्व तैयारी के तहत शहर के सभी बड़े नालों एवं छोटी नालियों की सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही त्रिवेणी घाट में गीला तथा सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए डस्टबिन स्टाॅल किए गए।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, संदीप रतूड़ी, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुपरवाइजर महेंद्र कुमार सहित संबंधित कार्यकारी संस्था के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/sridev-suman-university/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=kpLTAQFBVCpSH-d2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: