साइंस लैब ऑन व्हील्स चलेगी उत्तराखंड में

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

सीएम धामी ने मोबाइल साइंस लैब को दिखाई हरी झंडी दिखाते हुए उत्तराखंड में लैब ऑन व्हील्स की शुरुआत की दी है। साइंस लैब ऑन व्हील्स एक मोबाइल व्हीकल है जो ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्र में विज्ञान के प्रयोग और शिक्षा को सुलभ बनाएगी इससे छात्रों को आधुनिक तकनीक तथा वैज्ञानिक उपकरणों का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा जिससे उनकी व्यवहारिक ज्ञान और कौशल में वृद्धि होगी।

उत्तराखंड सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जिसके चलते उत्तराखंड के चार जिलों में पहली साइंस लैब ऑन व्हील्स की शुरुआत भी हो गई है। यह पहल छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि जगाने और उनकी शैक्षिक क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

उत्तराखंड के इन जिलों में होगा शुभारंभ
उत्तराखण्ड जिलों में पहले चरण के तहत चंपावत, अल्मोड़ा ,देहरादून और पौड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैब आॅन व्हील्स के संचालन को हरी झंडी दिखाई है। मुख्यमंत्री आवास कैंप कार्यालय से मोबाइल साइंस लैब को हरी झंडी दिखाने से पहले मोबाइल साइंस लैब के विज्ञान माॅडलों का अवलोकन किया गया।

यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि लैब ऑन व्हील्स उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और राज्य सरकार की एक योजना है जिसके जरिए राज्य के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा।

इस परियोजना के तहत प्रयोगशाला व्यवहारिक प्रदर्शन माॅडल, विज्ञान गतिविधियों और प्रदर्शनों के जरिए प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय के पाठ्यक्रम को और अच्छे से सीखने व समझ पाने का मौका मिलेगा। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य के अन्य सभी जिलों में इस परियोजना का संचालन किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/uttarakhands-son-martyred-in-kathua-terrorist-attack/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: