श्रीनगर बेस अस्पताल में पहली बार हुई भेंगापन (Squint) की सर्जरी

एचओडी डा. युशूफ रिजवी व उनकी टीम ने भेंगापन का किया सफल ऑपरेशन
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

अगर आप की आंख का काॅर्निया तिरछा हो और देखने में दिक्कतें आ रही तो इसका इलाज श्रीनगर बेस चिकित्सालय में शुरू हो गया है। नेत्र रोग विभाग के एचओडी एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. युसूफ रिजवी की टीम ने एक महिला के आंख की तिरछी काॅर्निया को ऑपरेशन के जरिए सीधा कर महिला की 55 साल पुरानी समस्या से निजात दिलाया है।

श्रीनगर बेस अस्पताल में पहली बार हुई भेंगापन (Squint) की सर्जरी

विमला देवी की 55 साल पुरानी भेंगापन समस्या से मिला निजात
नेत्र रोग विभाग के एचओडी डा. रिजवी ने बताया कि खंडाह श्रीकोट श्रीनगर क्षेत्र की 55 वर्षीय विमला देवी पत्नी सुंदर लाल ओपीडी में आंख के तिरछेपन और ना दिखने की समस्या लेकर आई थी, जिसका परीक्षण कर पाया कि महिला की एक आंख में भेंगापन (Squint) की समस्या है। महिला को ऑपरेशन के लिए बोला गया, तो विमला देवी ऑपरेशन के लिए राजी हुई और ऑपरेशन के बाद विमला देवी की यह समस्या हल हो पायी।

डाॅ. रिजवी के साथ टीम में पीजी जेआर डा. दिनेश, डा. गरिमा, डा. रंगकाई सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे। नेत्र रोग विभाग के इस कार्य पर प्राचार्य डा सीएमएस रावत व चिकित्सा अधीक्षक डा. अजेय विक्रम सिंह ने पहली बार भेंगापन (Squint) की बीमारी को ऑपरेशन से ठीक कर नेत्र रोग विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। कहा कि वर्तमान में नेत्र रोग विभाग मे चार वरिष्ठ फैकल्टी के साथ चार पीजी ( 3 वर्षीय एम.एस.) छात्र भी अध्ययनरत है।

https://regionalreporter.in/e-health-dham/

भेंगापन (Squint) के लक्षण-
डा. रिजवी ने बताया कि भेंगापन (Squint) के लक्षण में देखने में मुश्किल होता है, आंखें क्राॅस दिशा में दिखना, तिरछी आँखें होना, दोहरी दृष्टि होना, आखों का एक साथ न घूम पाना सहित कई लक्षण हो सकते है। ऐसी समस्या के लिए नेत्र रोग विभाग में रेटिना की जाँच, काॅर्नियल लाइट रिफ्लेक्स की जाँच की जाती है। जिसके बाद भेंगापन (Squint) सर्जरी होती है।

https://youtube.com/shorts/7kUkDbsonTw?si=mlxsjepy879R_c82

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: