लक्ष्मण सिंह नेगी/ऊखीमठ
उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने कालीमठ घाटी के विभिन्न गाँवों मे जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं की। चौमासी, जाल तल्ला, जाल तल्ला, चिलौण्ड ,खोन्नू, कोटमा, कविल्ठा और कालीमठ में पहुँचकर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
चुनाव प्रचार की शुरुआत जाल मल्ला से की गई। जनसंपर्क के दौरान भारी जनसमर्थन कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को मिला। जन संपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें केदारनाथ की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और वो इस बात के लिए आशवस्त है कि कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से केदारनाथ की जनता चुनावों में जीताने वाली है।
धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ की शिला कहाँ है?, केदारनाथ का सोना कहाँ है?, जनता सरकार से सवाल कर रही है आखिर केदारनाथ की यात्रा कहाँ डाईवर्ट की गई? इसका जवाब सीएम धामी तो नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन केदारनाथ की जनता इन चुनावों में सरकार को जवाब देगी और कांग्रेस को विजयी बनाएगी ।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक गुजराती कंपनी को यात्री रजिस्ट्रैशन का ठेका दिया गया और उस कंपनी को लाभ पहुँचाने के लिए यात्रा को बाधित किया गया।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी ने गांधीनगर, चुन्नी मंगोली पैंज, करोखी, भटवाडी में जनसम्पर्क और नुक्कड सभाऐं की।
इस दौरान उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। अपनी विशेष शैली में गढ़वाली भाषा के संबोधन के जरिए अपनी बात ग्रामीणों के सामने गणेश गौदियाल ने रखी ।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग के लिए काम करती रही है। लेकिन वहीं दूसरी ओर भाजपा पूंजीपतियों के साथ खड़ी दिखाई देती है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो संसाधन आप लोगों के है उन्हें भी सरकार पूंजीपतियों को बेचने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले सुनियोजित तरीके से केदारनाथ की यात्रा को प्रभावित किया और षडयंत्र रच कर यात्रा को किसी दूसरे स्थान डाईवर्ट किया जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हो गया है।
सरकार यहीं पर नहीं रुकी मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ मंदिर की शिला को दिल्ली में स्थापित किया । और हक-हकूक धारियों के हकों पर डाका डालने का काम किया। केदार विरोधी भाजपा सरकार यहीं नहीं रुकी, उन्होंने केदारनाथ मंदिर को दान किए गए सोने की भी चोरी की है ।
उन्होंने लोगों से अपील की कि चुनाव के समय भाजपा महिला समूहों को लालच देगी। कई तरह के प्रलोभन देगी लेकिन इन प्रलोभन में ना आने का आग्रह गणेश गौदियाल ने किया।
उन्होंने चेताया कि अगर इस बार भाजपा के जाल में फंस गए तो बच्चों के भविष्य पर संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा अब भाजपा 2047 में विकसित भारत का सपना दिखा रही है। ये उसी जुमले की तरह है जैसे 15 लाख खाते में आने की बात भाजपा सरकार ने की थी। अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भाजपा जनता के पुराने दिन ही लौंटा दे तो बेहतर होगा।
उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष है लेकिन अंकिता हत्याकांड़ पर एक शब्द नहीं बोलीं । वो ये तय करें की उनकी निष्ठा पार्टी के प्रति ज्यादा है या फिर उत्तराखण्ड की जनता के लिए।