तीन शिक्षकों को मिला नेशन बिल्डर अवार्ड

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहे तीन शिक्षकों को “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। रोटरी कार्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किए गए।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रो. डॉ. आलोक सागर गौतम, एनआईटी उत्तराखंड के इलेक्ट्रिकल विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ. प्रकाश द्विवेदी, राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रो. डॉ. देव कृष्ण थपलियाल को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद जोशी सचिव रो अनिल ढौंडियाल कोषाध्यक्ष रो. डॉ हरीश भट्ट, रो. डॉ राजेंद्र भंडारी, रो. बृजेश भट्ट, रो. नरेश नौटियाल, रो. अनूप घिल्डियाल, रो. खिलेंद्र चौधरी, रो. मोहम्मद आसिफ, रो. ओम प्रकाश गोदियाल, रो. केबी थपलियाल, रो. जेपी रतूड़ी, रो. राहुल कपूर, रो .जैलेश सबरवाल, रो. प्रो. मोनिका गुप्ता, रो. उषा चौधरी, रो. अंजलि आहुजा, रो. आशीष सुंदरियाल, समाजसेवी अनिल स्वामी, राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल, पत्रकार गंगा असनोड़ा, शिक्षक मनोज कुमार बहुगुणा, एन एस रावत, मुकेश काला, गिरीश चंद्र डिमरी, सुनील प्रसाद फोंदनी, दीपक नौटियाल, मुकेश पंत,नरेश दत्त पेटवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीताराम बहुगुणा द्वारा किया गया।

https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=su81TETDhQEr3W2o
https://regionalreporter.in/19-teachers-honored-with-shailesh-matiyani-award/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: