हरियाणा के फरीदाबाद से दो हैंड ग्रेनेड बरामद

फरीदाबाद में नाम बदलकर रह रहे संदिग्ध को गुजरात एटीएस ने पकड़ा

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी कनेक्शन के संदेह में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 19 वर्षीय अब्दुल रहमान, पुत्र अबूबकर के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) का निवासी है।

संदिग्ध को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया, जहां वह आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था। उसके पास से दो हैड ग्रेनेड बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत निष्क्रिय करा दिया।

चार महीने बाद आया अयोध्या 

कुछ समय पहले वह अयोध्या कैंट की पुरानी सब्जी मंडी के निवासी मौलाना उस्मान हजरत के संपर्क में आया। छह महीने पहले वह गांव से अयोध्या शहर गया, फिर दिल्ली होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचा, जहां उसने जमात में शामिल होकर करीब चार महीने बिताए और फिर वापस लौटा।

हरियाणा से गिरफ्तार अब्दुल रहमान मूल रूप से अयोध्या के थाना कोतवाली इनायत नगर के मंजनाई गांव का रहने वाला है। उसका जन्म 28 अगस्त 2005 को हुआ। कक्षा 10 तक की पढ़ाई मनीराम यादव इंटर कॉलेज, मंजनाई में की। गिरफ्तार युवक के परिजनों के अनुसार को पांच वक्त का नमाजी था। 

एसटीएफ पहुंची अयोध्या

अधिकारियों के अनुसार, एसटीएफ पलवल की एक टीम आरोपी रहमान के घर अयोध्या पहुंची है। टीम को उसके घर की तलाशी लेने और जांच-पड़ताल के लिए भेजा गया है। वहां से भी कुछ संदिग्ध बरामदगी की बात सामने आई है।

अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी की खबर के बाद इलाके की पुलिस रविवार की रात ही सक्रिय हो गई और मंजनाई गांव पहुंच घंटों जांच-पड़ताल की। सोमवार की सुबह 9 बजे पुलिस अब्दुल के पिता अबू बकर को थाने ले आई और परिवार के लोगों के संपर्क नंबर समेत बैंक पासबुक की जानकारी ली।

चर्चा है कि लेनदेन समेत मोबाइल का विवरण जुटाया जा रहा है। खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं और मीडिया कर्मियों का गांव में जमावड़ा है।

https://regionalreporter.in/408-rural-women-in-the-district-are-doing-self-employment/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=433cvQNygvNy371z

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: