रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Announcement of names of UKD candidates on four seats चार सीटों पर उक्रांद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

https://regionalreporter.in/evm-nigraani-hogi-gps-se/
देहरादून स्थित उक्रांद कार्यालय में उत्तराखण्ड क्रांति दल नेताओं के साथ पहुंचे केन्द्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने उत्तराखण्ड की चार लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल उत्तराखण्ड की आवाज बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि हमने चारों सीटों पर उत्तराखण्ड की अस्मिता, यहां के जनमुद्दों व जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर है और हमेशा रहेंगे।
भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी पर उत्तराखण्ड की जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उक्रांद को अवसर मिलना चाहिए यदि जनता यह अवसर दे तो उक्रांद उत्तराखण्ड की जनता की आवाज लोकसभा तक ले जा सकता है।
प्रत्याशी नामांकन में पौड़ी से आशुतोष नेगी, हरिद्वार से मोहन सिंह असवाल, अल्मोड़ा से अर्जुन कुमार देव एवं नैनीताल से शिव सिंह नामों की घोषणा की गई है।

Website |  + posts
2 comments
गढ़वाल विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव की धूमधाम Celebration of annual festival in Garhwal University - रीजनल रिपोर्टर

[…] https://regionalreporter.in/ukd-pratyashi-namankan-jaari/ सीयूईटी के लिए गढ़वाल विवि में तैयार हुई व्यवस्थाकेंद्रीय गढ़वाल विवि के अंतर संकाय अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता के अवसर पर कुलपति प्रो.सीयूईटी के लिए 150 कंप्यूटर का संेटर तैयार है।न सिर्फ सीयूईटी बल्कि भविष्य में आईआईटी और कंप्यूटर बेस जो भी परीक्षाएं होंगी, वो हमारे परिसर में संपन्न हो सकती हैं। […]

हो हो होलक रे… - रीजनल रिपोर्टर

[…] https://regionalreporter.in/ukd-pratyashi-namankan-jaari/ बैठी होली भी, खड़ी होली भी। एक तरफ अबीर-गुलाल की प्लेट। दूसरी ट्रे में सौंफ, इलायची, रामदाना और नारियल की गरी। पीणी-पिलाणी ऐलानिया नहीं होती थी। जो सबसे अच्छे सुर में गा रहा हो, लोग समझ लेते थे कि घर से ही टुन्न होकर आया है। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने माथे पर गुलाल का टीका लगाए लोग होली का कोरस गाते थे। बारी-बारी से हारमोनियम, बाजा पकड़ा जाता और टर लगती कि- ‘‘हो हो मोहन गिरधारी….।’’ बीच-बीच में ‘‘जल कैसे भरूं जमुना गहरी….।’’ इन बैठकों में दीदी-भुली नहीं आती थी। कभी कोई छोटी बच्ची आ गई तो आ गई। वो गाती-‘‘मलत मलत नैना लाल सुनो जी नंदलाल न मारो, न मारो नयन में गुल्लाल।’’ बड़ी शानदार गम्मत जमा करती थी। बड़े घरों के ज्यादा पढ़े-लिखे मगर बिगचे हुए नौजवान होली को ‘डर्टी फेस्टिवल’ कहते थे। तब मोटरसाइकिल ज्यादा नहीं थी। वे नौजवान तब रिक्शों के हुड चढ़ाकर अपनी-अपनी राधा, रुकमणियों के संग प्राइवेट रास रचाया करते थे। आज उनमें से कुछ दमा, गठिया या मधुमेह में लिप्त हैं। कुछ खर्च हो गए।एक और थे, हजरत गंज के नरही मुहल्ले के पास की दूध की डेयरी के तिवाड़ी जी। पुलिसवाले वहां फ्री की भांग पीकर लड़कों को होली का ऊधम मचाने की इजाज़त दे देते थे। टब के टब रंगीन पानी के फव्वारे चलते थे। तड़ियाल हुरियार झांझ, ढोलक, मंजीरा लिए पता नहीं क्या-क्या जो गाते थे। रामलीला में शूर्पनखा का पार्ट खेलते एक थे बिष्ट बाबू। भांग, धतूरा और कंट्री लिकर के कारण नशे की त्रिवेणी लगते थे। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: