रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
https://regionalreporter.in/evm-nigraani-hogi-gps-se/
देहरादून स्थित उक्रांद कार्यालय में उत्तराखण्ड क्रांति दल नेताओं के साथ पहुंचे केन्द्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने उत्तराखण्ड की चार लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल उत्तराखण्ड की आवाज बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि हमने चारों सीटों पर उत्तराखण्ड की अस्मिता, यहां के जनमुद्दों व जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर है और हमेशा रहेंगे।
भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी पर उत्तराखण्ड की जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उक्रांद को अवसर मिलना चाहिए यदि जनता यह अवसर दे तो उक्रांद उत्तराखण्ड की जनता की आवाज लोकसभा तक ले जा सकता है।
प्रत्याशी नामांकन में पौड़ी से आशुतोष नेगी, हरिद्वार से मोहन सिंह असवाल, अल्मोड़ा से अर्जुन कुमार देव एवं नैनीताल से शिव सिंह नामों की घोषणा की गई है।


















गढ़वाल विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव की धूमधाम Celebration of annual festival in Garhwal University - रीजनल रिपोर्टर
[…] https://regionalreporter.in/ukd-pratyashi-namankan-jaari/ सीयूईटी के लिए गढ़वाल विवि में तैयार हुई व्यवस्थाकेंद्रीय गढ़वाल विवि के अंतर संकाय अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता के अवसर पर कुलपति प्रो.सीयूईटी के लिए 150 कंप्यूटर का संेटर तैयार है।न सिर्फ सीयूईटी बल्कि भविष्य में आईआईटी और कंप्यूटर बेस जो भी परीक्षाएं होंगी, वो हमारे परिसर में संपन्न हो सकती हैं। […]