एफिलिएटेड काॅलेज वार्षिकोत्सव में लेंगे हिस्सा
4 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
हेमवती नंदन बहुबुणा गढ़वाल विवि में अंतर संकाय अंतर महाविद्यालयी सांसकृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 19 मार्च यानि मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि एनआईटी उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वाल के निदेशक ललित कुमार अवस्थी ने सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रदर्शन क्षमताओं के विकास की बात रखी। उन्होंने इस अवसर पर गढ़वाल विवि की विभिन्न उपलब्धियों के लिए कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल को बधाई दी और कहा कि उनके निर्देशन में गढ़वाल विवि निर्बाध रूप से विकास की गति की ओर अग्रसर है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सामान्यतया हर व्यक्ति विशेष होता है। इसलिए व्यक्ति और व्यक्ति के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं हो सकती, लेकिन स्वयं को सर्वोच्च तक पहुंचाने के लिए हम सर्वथा प्रतियोगी माहौल में रहते हैं। ताकि हम कुछ बेहतर करते रहें।
https://regionalreporter.in/ukd-pratyashi-namankan-jaari/ सीयूईटी के लिए गढ़वाल विवि में तैयार हुई व्यवस्था
केंद्रीय गढ़वाल विवि के अंतर संकाय अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता के अवसर पर कुलपति प्रो.सीयूईटी के लिए 150 कंप्यूटर का संेटर तैयार है।
न सिर्फ सीयूईटी बल्कि भविष्य में आईआईटी और कंप्यूटर बेस जो भी परीक्षाएं होंगी, वो हमारे परिसर में संपन्न हो सकती हैं।
कोरोना काल के बाद यह पहली बार होगा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड काॅलेज भी वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेंगे. श्रीनगर गढ़वाल में बड़ी संख्या में अन्य काॅलेजों के छात्रों के पहुंचने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा आवास की व्यवस्था की गई है. हर साल की तरह इस साल वार्षिकोत्सव को धूमधाम के साथ मनाए जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
गढ़वाल विश्वविद्यालय के Dean Student Welfare (डी.एस.डब्ल्यू.) प्रोफेसर एमएस नेगी ने बताया कि 19 व 20 मार्च को अंतर संकाय, 21 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल के रामलीला मैदान से गणेश बाजार व वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मार्ग से होते हुए बिड़ला परिसर तक झांकियां निकाली जाएंगी, इस दौरान सभी काॅलेज अपनी झांकी में उत्तराखंड के क्षेत्र विशेष की लोक संस्कृति को दिखाएंगे. सबसे बेहतर झांकी प्रदर्शन वाले काॅलेज को पुरस्कृत किया जाएगा।
22 मार्च को अंतर महाविद्यालय शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता व आयोजित की जाएगी. इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. जिसमें कि शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में क्विज, स्पीच, पेंटिंग, कविता पाठ के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में ड्रामा, माइम, क्लासिकल म्यूजिक, फाॅक डांस, कव्वाली समेत अन्य गतिविधियां शामिल हैं. अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह रखा जाएगा.