पैरामेडिकल बोर्ड ऑफ इंडिया में वासुदेव कंडारी राष्ट्रीय सदस्य हुए नियुक्त

पैरामेडिकल बोर्ड ऑफ इंडिया में श्रीनगर गढ़वाल के प्रांतीय उद्योग बोर्ड के पौड़ी जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी को भी सदस्य नामित किया गया है।

पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में डॉ. के.एल. श्रीवास्तव मेडिकल एण्ड एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग के महानिदेशक को अध्यक्ष, राम राणावत को उपाध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार राजपूत मेडिकल एण्ड हेल्थ सर्विसेज के उपनिदेशक को सदस्य, डॉ. पवन गुप्ता मेडिकल एण्ड हेल्थ सर्विसेज के प्राचार्य को सदस्य, ददन मिश्रा मेडिकल एण्ड हेल्थ सर्विसेज के मुख्य प्रबंधक को सदस्य तथा श्रीनगर गढ़वाल निवासी वासुदेव कंडारी प्रांतीय जिला उद्योग बोर्ड के पौड़ी जिलाध्यक्ष को सदस्य नामित किया गया है।

वासुदेव कंडारी को पैरामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य नामित किए जाने पर श्रीनगर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन, श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, व्यापार मंडल के जिला महामंत्री दिनेश पंवार, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, गणेश भट्ट, जितेंद्र रावत, जितेंद्र धिरवाण, जिला संयुक्त महामंत्री जगदीप रावत, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह भंडारी, व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश पंवार, महामंत्री अमित बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुमन जोशी, पूर्व व्यापार सभा के अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, डांग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सौरव पांडे, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, अनुप बहुगुणा, बिपेंद्र बिष्ट, अजब सिंह रावत, दिनेश डिमरी, प्रवीण अग्रवाल, सुरजीत अग्रवाल, सूरज बिष्ट, बुद्धिबल्लभ ममगांई आदि लोगों ने खुशी जताई।

https://regionalreporter.in/bhuvan-singh-kathayat-sat-on-a-hunger-strike-in-gairsain/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=TaV_0gjWCZxZlT6Y
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: