छोटे वाहन गौचर भट्टनगर से सारी होते हुए रुद्रप्रयाग तक कर सकते है आवाजाही
बदरीनाथ हाईवे पर चमोली रुद्रप्रयाग की सीमा पर कमेंडा भूस्खलन जोन में हो रहे ट्रीटमेंट निर्माण कार्य के कारण रात्रि में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
वाहनों को रोकने पुलिस भी तैनात की गई है। हाईवे पर यातायात बंद होने पर छोटे वाहन गौचर से सारी संपर्क मोटर मार्ग से होते हुए रुद्रप्रयाग तक आवाजाही कर सकते हैं। इसके अलावा छोटे ओर बड़े वाहनों के लिए रुद्रप्रयाग से पोखरी करनप्रयाग तक का रुट भी खुला है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि इस भूस्खलन जोन में बीते वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान कई दिनों तक यातायात बाधित रहा था। स्थिति यह थी कि कम वर्षा में भी हाईवे बाधित हो रहा था।
अब राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड एनएचआईडीसीएल इस भूस्खलन क्षेत्र का स्थाई ट्रीटमेंट पर काम कर रहा है। इस भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट का कार्य यात्रा शुरू होने से पहले तक पूरा किया जाना है।