पिथौरागढ़ में बारात से लौट रहा वाहन खाई में जा गिरा

दो भाइयों समेत चार बारातियों की मौत
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ में बारात से लौट रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो भाइयों समेत चार बारातियों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के खाई में गिरने से परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक, बीती रात एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अंडोली के पास बोलेरो वाहन संख्या न्ज्ञ05ज्।ध्2683 अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे के दौरान वाहन में कुल आठ लोग सवार थे, जो शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे।

बारात से लौट रहा वाहन गहरी खाई में जा गिरा


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। खाई में उतरकर घायलों और शवों को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। विवाह संपन्न होने के बाद ये लोग वाहन में सवार होकर चमाली की ओर जा रहे थे। वाहन में सवार सभी लोग विवाह की खुशी मना के लौट रहे थे, लेकिन रात होने के कारण इन लोगों पर नींद का असर भी था। ऐसी आशंका है कि ड्राइवर को वाहन चलाने के दौरान झपकी आ गई होगी। इसी कारण वाहन खाई में जा गिरा। थोड़ी देर पहले जो माहौल विवाह की खुशियों से भरा था, इस वाहन दुर्घटना के बाद वहां मातम है।

मृतक व्यक्तियों में अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार,पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम, अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम और कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम थे।

https://regionalreporter.in/ramman-festival-organized-in-joshimath-pankhanda/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: