एनईपी 2020 पर 50 विवि के कुलपतियों ने रखी बात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

स्टेट ब्यूरो/रीजनल रिपोर्टर

10 जुलाई 2025 से गुजरात केवड़िया में आयोजित Vice Chancellors’ Conference में देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 50 से अधिक कुलपति एक मंच पर एकत्र हुए, जिसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया।

इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने भी सक्रिय सहभागिता की। उन्होंने “विकसित भारत 2047” की दिशा में एनईपी 2020 के प्रभावी कार्यान्वयन पर विचार साझा किए।

श्री प्रधान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि NEP 2020 अब केवल नीति नहीं, बल्कि “पंच संकल्प” के रूप में एक प्रेरक शक्ति है—अगली पीढ़ी की शिक्षा, बहु-विषयकता, नवाचार, समग्रता और भारतीयता।

उन्होंने उच्च शिक्षा में 50% GER लक्ष्य, छात्र-प्रथम दृष्टिकोण, बहु-विषयक पाठ्यक्रम, डिजिटल लर्निंग, IKS और समानता पर केंद्रित सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया।

पहले दिन की चर्चाएँ रणनीतिक योजना, कार्यबल विकास, डिजिटल रूपांतरण, समावेशिता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को केंद्र में रखकर हुईं। इस अवसर पर यह भी तय किया गया कि प्रत्येक विश्वविद्यालय NEP 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपना रणनीति पत्र तैयार करेगा।

यह सम्मेलन भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली को सशक्त, समावेशी और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।

https://regionalreporter.in/operation-kalanemi-a-decisive-step-against-hypocrisy/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=0_PvPBH6TOCwtb_X
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: