निकाय चुनावों को संपन्न कराने के लिए मतदान अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को 304 मतदान अधिकारियों को पहला प्रशिक्षण दिया गया।

पीजी कॉलेज के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में जिले की 4 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत के लिए तैनात 128 पीठासीन अधिकारी एवं 128 मतदान अधिकारी प्रथम, 20 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 28 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि सभी मतदान अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, जहां पर भी कोई संदेह हो तो बेझिझक होकर वहीं पर डाउट क्लियर कर लें।

उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखते हुए समय से सभी काम पूर्ण करें। कहा कि मतदान पेटी सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों का चेकलिस्ट से मिलान कर अवश्य लें।

उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को समय पर डायरी भरने तथा मतदाता पहचान पत्र के तौर पर जो भी दस्तावेज मान्य हैं उनकी सभी कार्मिकों को जानकारी रखने को कहा। कहा कि मतदान से पहले की प्रक्रिया भी निर्वाचन में बहुत महत्वपूर्ण होती है।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान का व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ विभिन्न प्रकार के मतपत्रों को भरने व मतपेटी को शील करने की जानकारी दी गई।

इस दौरान नोडल प्रशिक्षण आनंद सिंह, मास्टर ट्रैनर मनोज तिवारी, ए पी डिमरी सहित अन्य ट्रैनर उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/dmagistrate-sandeep-tiwari-held-a-meeting-with-all-the-contractors-on-saturday/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=yygmIAmRSvaKn8FC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: