हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के स्वामी मन्मथन प्रेक्षागृह में राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के निमित्त एकदम गंभीर मुद्रा में बैठे अतिथि, शिक्षक एवं दीक्षाधारकों को राज्यपाल ले.ज.(अ.प्रा.) गुरमीत सिंह ने गुदगुदा दिया, जब अपने भाषण के बीच में वे बोल पड़े- ताली नहीं मारेंगे?
प्रेक्षागृह की गंभीरता को देखते हुए उनसे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी अपने भाषण के बीच में कहा कि- जीवन में कभी तनाव न लें, लेकिन वे वहां बैठे लोगों के तनाव को कम करने में असफल रहे, जबकि राज्यपाल के ताली बजाने के आग्रह के बाद राज्यपाल के भाषण के दौरान कई बार तालियां बजी।