गोपेश्वर में किया जन सभा को संबोधित
कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के समर्थन में हुई जनसभा
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
बदरीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के समर्थन में 8 जुलाई, 2024 को गोपेश्वर में हुई जनसभा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आशावान नजर आए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी विजेता हैं। भाजपा जहां भी जीती है, अपने कुचक्रों के साथ जीती है।
बदरीनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को भरपूर जोश के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने संबोधित किया। उन्होंने सभा में उपस्थित समर्थकों से कहा कि मन छोटा करने की जरूरत नहीं है। जिस नेता के कारण आज इस उपचुनाव की नौबत आई है, उनके ऐन चुनाव में गच्चा देने से संसदीय चुनावों के समय हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद आप सभी विजेता हैं, क्योंकि आप सभी सत्य के पक्ष में खड़े हैं और सत्य की अंततः जीत होती है।