एशियन ताइक्वाडों चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड के दो खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

आगामी 22-25 अगस्त तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित होने वाले आईटीएफयू एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद से दो खिलाड़ी भी भारत की टीम का हिस्सा होंगे।

आईटीएफयू की पहल पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में चार दिवसीय एशियन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 10 देशों के खिलाड़ियों के साथ भारत के 17 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

मंगलवार, 20 अगस्त को प्रेस क्लब में देवभूमि आईटीएफयू ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार राठौर ने पत्रकारों को बताया कि टिहरी से वह और अनुष्का खणका इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अशोक जहां सीनियर वर्ग तो अनुष्का मिडिल वर्ग में हिस्सा लेंगी।

इस बार ताइक्वांडो प्रतियोगिता के मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली है। जिसमें भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, फिलीपिंस, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित 10 देशों के 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

https://regionalreporter.in/dalit-tribal-groups-begin-nationwide-strike-today/
https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=Dz15Mpky0YWtj9sL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: