5.43 ग्राम अवैध स्मैक के साथ चमोली पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

गौचर/अरुण मिश्रा

चमोली पुलिस ने शनिवार, 9 नवम्बर को गौचर कमेंडा के मध्य एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, गौचर पुलिस की टीम द्वारा आकस्मिक चैकिंग के दौरान 31 वर्षीय कामिल पुत्र यामिन, निवासी ग्राम सिकरौदा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र को 5.43 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जनपद को अवैध तस्करी व नशा मुक्त करने के संबंध में पुलिस टीमों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत चौकी प्रभारी गौचर मानवेन्द्र सिंह गुसाईं के साथ पुलिस कर्मी हरेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र सिंह, विपिन राणा टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाया गया।

https://regionalreporter.in/justice-sanjiv-khanna-became-the-51st-chief-justice-of-the-country/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=iW5eecej2_H3Fx9k
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: