आईसीयू में भर्ती हुए चंदन
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
थराली के चौंन गांव में एक विवाह समारोह के दौरान घोड़ा लेकर पहुंचे 30 वर्षीय चंदन को उनके ही घोड़े ने लात मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। बेस अस्पताल श्रीनगर में नाजुक हालत में पहुंचे चंदन को आईसीयू में भर्ती किया गया है। 23 अप्रैल की रात को लगभग 2 बजे उनको प्राथमिक स्वास्थ केंद्र थराली में भर्ती कराया गया जिसके तुरन्त बाद उनको हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया, घायल के परिजन बताते हैं की कर्णप्रयाग में उच्च उपचार न मिलने पर वो घायल को श्रीनगर ले आए।
चंदन के परिजन कैलाश ने बताया की थराली के चौंन गांव में शादी में गए चंदन को घोड़े ने लात मार दी जिसके बाद वह शादी से वापस घर आ गये, हालत बिगड़ने पर उनको रात 2 बजे परिजनों द्वार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली ले जाया गया। वहां से उनको स्वास्थ केंद्र कर्णप्रयाग रैफर कर दिया गया, वहां पर उचित उपचार और अल्ट्रासाउंड न होनी के कारण उनको बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रैफर कर दिया गया, यहां पहुंच कर उनको आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। जिसके बाद से घायल को अभी तक होश नही आया है।
आयुष्मान कार्ड के लिए मित्रों ने की मदद
चंदन गरीब परिवार से आते हैं। उनके परिवार में वो तीन भाई और एक बहिन है, साथ ही उनके चार बच्चे भी हैं। वो परिवार के सबसे बड़े सदस्य हैं। घोड़ा चला कर वह परिवार का गुजर बसर करते हैं। बेस अस्पताल पहुंच कर सरकारी खर्चे पर उनका इलाज करने के लिए आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता थी, उनके फोन लॉक होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ओटीपी नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद आयुष्मान मित्र अंकित, साहिल कांडपाल, रजनी और नेहा ने आईसीयू में जाकर उनका कार्ड बनाया ताकि उनका 5 लाख तक इलाज सरकारी खर्चे में हो सके और परिवार पर आर्थिक दबाव न पड़े।