50 हजार की घूस लेते लघु सिंचाई खंड नैनीताल का EE गिरफ्तार

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार रुपये के रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि ईई ठेकेदार को पैसे के भुगतान करने के बाद इनाम के तौर पर रिश्वत की डिमांड कर रहा था। जिसके लिए उसने कांट्रेक्टर को नयागांव के रेस्टोरेंट में बुलाया था।

अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल पुत्र हरक सिंह निवासी लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी-109 केदारपुरम मोथरो वाला देहरादून के निवासी हैं। हाल निवास उनका मुकुल विहार सिजवाली काम्पलैक्स बी-5 प्रथम तल तल्ली बमौरी, लालडांठ बाईपास रोड हल्द्वानी है।

विजिलेंस की टीम गत देर रात तक अधिशासी अभियंता के हल्द्वानी और देहरादून स्थिति आवास की भी तलाशी ली। आज उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। विजिलेंस के सीओ अनिल मनराल ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले ठेकेदार ने कार्यालय में पहुंचकर इस बावत उन्हें जानकारी दी थी।

https://regionalreporter.in/vehicle-filled-with-devotees-crashes/

लघु सिचाई विभाग की गूल निर्माण के ठेके के बाद मांगा ईनाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते वर्ष ग्राम सेलिया में लघु सिचाई विभाग की गुल निर्माण का ठेका लिया गया था। लगभग 10 लाख रुपये का कार्य शिकायतकर्ता ने किया। इसका भुगतान हो गया है।

इसी भुगतान के एवज में लघु सिंचाई विभाग के ईई कृष्ण सिंह कन्याल इनाम के रूप में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जांच करने में शिकायत सही पाई गई

ट्रैप टीम का इस्तेमाल कर पकड़ा गया आरोपी
सीओ मनराल ने बताया कि निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। कहा कि ईई को 50 हजार रुपये लेते हुए सिक्स होटल के परिसर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त से पूछताछ जारी है। प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उधर निदेशक सतर्कता डा. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरुषकार देने की घोषणा की है।

https://youtu.be/0ab7E1Heh_s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: