पौड़ी बैजरो क्षेत्र में अतिवृष्टि, घरों में घुसा पानी

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

पौड़ी जिले के बीरोंखाल विकासखंड के बैजरो क्षेत्र में शाम 3 बजे की भारी बारिश में मंदिर क्षेत्र की पहाड़ियों पर जोरदार गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। फरसाड़ी गांव के पास पंचराड़ गदेरा उफान पर आने से गांव में कई घरों में मलबा घुस गया। नदी-नाले और गदेरे उफान पर आ गए।

इससे सुकई गांव के समीप बुआखाल-काशीपुर NH का 20 मीटर का हिस्सा और बैजरो-पोखड़ा मार्ग का करीब 30 मीटर का हिस्सा बह गया है, जिससे की सड़कें बंद होने से आवाजाही बंद हो गई थी, जिसे की कड़ी मशक्कत के बाद अब आवागमन के लिए खोल दिया गया है। फरसाडी व कुंजोली में पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है।

क्षेत्र के खेत खलिहान मलबे से दब गए हैं। फरसाड़ी के प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत व अरकंडाई के बीडीसी सदस्य मुकेश रावत ने बताया कि कुणझोली गांव के ऊपर बादल फटने जैसी अतिवृष्टि हुई।

सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे। पहाड़ी से मलबा आने से मुकेश रावत की कार उसमें दब गई। कुणझोली व फरसाड़ी गांव में मकानों के अंदर मलबा घुस गया। बैजरो-पोखड़ा मार्ग फरसाड़ी के पास पूरी तरह ध्वस्त हो गया। राजस्व विभाग की ओर से गुरुवार को नुकसान का आकलन किया जाएगा।

https://youtu.be/0ab7E1Heh_s
https://regionalreporter.in/ee-of-minor-irrigation-block-nainital-arrested/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: