तीन लोगों की मौके पर मौत
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पौड़ी। कोटद्वार में खनन सामग्री से भरे डंपर ने दो ट्रकों को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। https://regionalreporter.in/fire-in-restaurant-in-chamba-area-of-tehri/
दुर्घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे हुई। कोटद्वार स्थित बेल (भारत इलेक्ट्राॅनिक्स लि.) रोड पर तड़के सीमेंट का लोडेड ट्रक (UK18 CA 8128) खराब हो गया। लिहाजा लोडेड ट्रक को ट्रक (UK18 CA 1408) की मदद से अनलोड और टोचैन किया जा रहा था। दोनों ट्रकों के तीन लोग इस काम में लगे थे। इसी दौरान रेत से भरे डंपर (UK15CA 3525) ने दोनो ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों ट्रकों के बीच ड्राइवर व क्लीनर बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को लोगों की मदद से बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
कोटद्वार पुलिस के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त ट्रक(UK 18 CA 1408) के ड्राइवर व क्लीनर 40 वर्षीय सोहन सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी कचनार गोसाई काशीपुर व 42 वर्षीय अशोक पुत्र इंदर सिंह निवासी कचनार गोसाई, काशीपुर और ट्रक(UK 18 CA 8128) के 60 वर्षीय मालिक व चालक स्वर्ण सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी मानपुर, काशीपुर के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद आरोपी डंपर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।