इस सत्र में नई पुस्तकों से होगी पढ़ाई
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने पहली और दूसरी कक्षा का जो नया पाठ्यक्रम तैयार किया था उसे नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने मंजूरी दे दी है। इस वर्ष जुलाई में नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने पर राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक व दो के विद्यार्थी इस नए पाठ्यक्रम के साथ पढ़ाई प्रारंभ करेंगे। ये विद्यार्थी हिंदी पुस्तक रिमझिम के स्थान पर सारंगी और अंग्रेजी मैरीगोल्ड की जगह मृदंग पुस्तक से पढ़ाई करेंगे। कक्षा एक और कक्षा दो की पाठ्य पुस्तकों के नाम परिवर्तन किए गए हैं। https://regionalreporter.in/fierce-collision-between-trucks-in-kotdwar/
एनसीईआरटी ने किताबों में किया बदलाव
नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय की किताबों में यह बदलाव किया है। राज्य में स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने निदेशक बंदना गब्र्यात के नेतृत्व में पाठ्यचर्या के माध्यम से इन दोनों प्रारंभिक कक्षाओं के विषयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप परिवर्तित और आवश्यक अध्यायों को शामिल किया हैं। करीब आठ महीने तक पाठ्यचर्या पर विशेषज्ञों की टीम ने अध्ययन किया और आमजन के सुझाव भी लिए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदेशभर के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया गया है। ताकि सत्र प्रारंभ होने पर छात्रों को नई पुस्तकों की कमी न हो। उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों से प्राप्त पाठ्यचर्या की गहन अध्ययन करने के बाद कक्षा एक और दो को पढ़ाने के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर नगरासू (रुदप्रयाग) के वरिष्ठ शिक्षक राकेश नैनवाल ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा के कक्षा-एक और दो के पाठ्यक्रमों में बदलाव करीब 10 से 12 साल बाद हो रहा है। किताबों में यह बदलाव उपयोगी और रुचिकर है।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/03/kvs-logo-with-bg-768x653-1.png)
एक अप्रैल से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया, यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
KVS Admission 2024 : एक अप्रैल से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया, यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2024 को न्यूनतम छह साल होनी चाहिए। बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2018 या उससे पहले का होना चाहिए। केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
कक्षा एक में दाखिले के लिए एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक दाखिला कर सकेंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2024 को न्यूनतम छह साल होनी चाहिए। बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2018 या उससे पहले का होना चाहिए। कक्षा दो और ऊपर की कक्षाओं के लिए भी एक अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे, लेकिन यह 10 अप्रैल तक ही चलेंगे। सीटें खाली होने पर ही कक्षा एक के अलावा अन्य कक्षाओं में दाखिले हो सकेंगे।
वहीं, बाल वाटिका एक, दो और तीन के लिए पहली अप्रैल से ऑफलाइन यानी स्कूलों में पंजीकरण होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केवीएस की वेबसाइटhttps//kvsagathan-nic-in/admission/ पर ही कराए जा सकेंगे। दस्तावेज जरूरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), निवास का प्रमाण, बच्चे की दो पासपोर्ट आकार की फोटो की स्कैन की गई प्रतियां भी अपलोड करनी होंगी।