रूड़की, पिरान कलियर के पास रेस्टोरेन्ट में लगी आग

फायर ब्रिगेड की मदद से आग काबू की गई रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

बेडपुर चौक में रेस्टोरेंट के परिसर में बनी झोपड़ियों पर आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया. हालांकि कई झोपड़ियां और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया पर कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

मौके पर फायर स्टेशन सूचित
26 अप्रैल यानि कि आज सुबह 3ः 36 मिनट पर फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी-भगवानपुर मुख्य मार्ग के पास बेडपुर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियों में आग लगी है. इस सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने देखा कि रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियों में भयंकर आग लगी थी. आग की लपटें आसमान छू रही थीं और पेट्रोल पंप नजदीक होने की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता था.
फायर ब्रिगेड की टीम ने पेट्रोल पंप और रेस्टोरेंट को भी जलने से बचा लिया. राशिद रेस्टोरेंट स्वामी और पेट्रोल पंप के मुख्य स्वामी हाजी रईस अहमद पुत्र सिधा हसन निवासी वेडपुर थाना कलियर स्वयं मय परिजनों के मौके पर मौजूद थे. पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा आग बुझाने पर राहत की सांस ली गई और फायर यूनिट के कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की गई. बताया गया है कि आग से तीन या चार घास की झोपड़ियां, कुर्सी, मेज व अन्य सामान जलकर राख हो गये. कोई जनहानि नहीं हुई.

https://regionalreporter.in/10th-and-12th-result/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: