रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार ने आज 26 अप्रैल 2024 को पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा-10) एवं उत्तरमध्यमा (कक्षा-12) परिषदीय परीक्षा वर्ष 2024 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। वर्ष 2024 में 10वीं का परीक्षाफल 89.22 प्रतिशत रहा, जबकि 12वीं का परीक्षाफल 92.52 प्रतिशत रहा।
संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार की ओर से आयोजित 10वीं व 12वीं की परिषदीय परीक्षाओं में पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष में पंजीकृत 754 में से 752, जबकि उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष में कुल पंजीकृत 722 सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कक्षा 10वीं में 752 में से 671 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 12वीं में 722 सम्मिलित विद्यार्थियों में से 668 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी मेरिट सूचि में
इस वर्ष भी श्रीनगर गढ़वाल स्थित जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने मेरिट सूचि में स्थान पाया है।
पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा-10) में श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर के छात्र सक्षम प्रसाद ने प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा-10) परीक्षाफल
श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के राहुल व्यास ने 88.00 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के सक्षम प्रसाद ने 87.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया
दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल के जगदीश चन्द्र तिवारी ने 85.00 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया
श्री वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा, चम्पावत के प्रदीप पचौली ने 84.80 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया
ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झाँजण सितोनस्यूँ पौड़ी गढ़वाल के शशांक कुमार ने 84.60 प्रतिशत के साथ पाँचवां स्थान प्राप्त किया
ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झाँजण सितोनस्यूँ पौड़ी गढ़वाल के आदित्य ने 84.20 प्रतिशत के साथ छठा स्थान प्राप्त किया
ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झाँजण सितोनस्यूँ पौड़ी गढ़वाल के श्रेयांश उनियाल ने 84.20 प्रतिशत के साथ छठा स्थान प्राप्त किया
श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, 62 प्रीतम रोड, देहरादून की अदिति जांगिड ने 83.60 प्रतिशत के साथ सातवा स्थान प्राप्त किया
ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झाँजण सितोनस्यूँ पौड़ी गढ़वाल के आदित्य थपलियाल ने 82.60 प्रतिशत के साथ आठवा स्थान प्राप्त किया
ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झाँजण सितोनस्यूँ पौड़ी गढ़वाल के दिव्यांशु ने 82.60 प्रतिशत के साथ आठवा स्थान प्राप्त किया
श्री दर्शन महाविद्यालय मुनि-की-रेती टिहरी गढ़वाल के आयुष ने 81.40 प्रतिशत के साथ नौवा स्थान प्राप्त किया
श्री वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा चम्पावत के दीपक रूवाली ने 81.20 प्रतिशत के साथ दसवा स्थान प्राप्त किया
उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा-12) की परीक्षा ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झांझण पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने 91.00 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया व जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर के छात्र शुभम पाण्डेय पुत्र श्री मुकेश चन्द्र पाण्डेय ने प्रदेश स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। उत्तरमध्मा द्वितीय वर्ष में कुल पंजीकृत 722, सम्मिलित 722 तथा उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की संख्या 668 है तथा वर्ष 2024 में कुल प्रतिशत 92.52 रहा।
उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा-12) परीक्षाफल
ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झांझण पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने 91.00 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
पंजाब सिंघ क्षेत्र साधु महाविद्यालय ऋषिकेश, देहरादून के दीक्षान्त डंगवाल ने 90.40 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया
श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, 62 प्रीतम रोड, देहरादून की रिंकी बरिहा ने 90.40 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया
पंजाब सिंघ क्षेत्र साधु महाविद्यालय ऋषिकेश, देहरादून के नीरज बिजल्वाण ने 89.00 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया
श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, 62 प्रीतम रोड, देहरादून की दिशु ने 89.00 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया
श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के शुभम पाण्डेय ने 88.60 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया
गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर, हरिद्वार के लकी पाठक ने 87.20 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया
बदरीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ, चमोली के अंशुल ने 87.00 प्रतिशत के साथ छठा स्थान प्राप्त किया
श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, 62 प्रीतम रोड, देहरादून की हरिप्रिया साहु ने 86.00 प्रतिशत के साथ सातवा स्थान प्राप्त किया
श्री शिव संस्कृत विद्यालय सिलवालगांव, टिहरी गढ़वाल की आस्था ने 85.60 प्रतिशत के साथ आठवा स्थान प्राप्त किया
संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, चैधार (रीठाखाल), पौड़ी गढ़वाल के मयंक धस्माना ने 85.40 प्रतिशत के साथ नौवा स्थान प्राप्त किया
गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर, हरिद्वार के वरूण राज गौड़ ने 85.20 प्रतिशत के साथ दसवा स्थान प्राप्त किया
https://regionalreporter.in/rita-sharma-death-anniversary-today/