भारत ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को श्रीलंका को 82 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट हो गई।
विस्तार
भारतीय महिला टीम ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को मात दी। भारत ने 82 रन से जीत हासिल की जो कि वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है। टूर्नामेंट में यह भारत की दूसरी जीत है। इस जीत से भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें बची हुई हैं।
भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। यह पहला मौका था जब भारत टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करने उतरा। टीम ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवर्स में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपना तूफानी अंदाज दिखाया।
टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए। टीम के लिए शैफाली वर्मा ने 40 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे। वहीं स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 27 गेंदों में 52 रन ठोक डाले। श्रीलंका की ओर से चमारी अट्टापट्टू और अमा कंचना ने 1-1 विकेट लिया।
इस जीत से भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम हैं। टीम ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत का अगला मुकाबला 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
हरमनप्रीत कौर रहीं प्लेयर ऑफ द मैच
भारत से कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद 52 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्मृति मंधाना ने 50 और शेफाली वर्मा 43 रन बनाए। मंधाना और शेफाली के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू और अमा कंचना को 1-1 विकेट मिला। स्मृति मंधाना रन आउट हुईं।