विकासखण्ड अगस्त मुनि के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जोला में दो वर्ष पूर्व हुए विभिन्न निर्माण कार्यों का आज तक भुगतान न होने से टोली नायक, अभिभावकों व ग्रामीणों में शासन-प्रशासन व शिक्षा विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। विद्यालय के पूर्व पीटीए अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, जनपद व तहसील प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर निर्माण कार्यो के भुगतान की गुहार लगाई गयी है मगर आज तक निर्माण कार्यों का भुगतान न होने से शासन-प्रशासन व शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गयें है।
बता दे की प्राथमिक विद्यालय जोला में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 50 प्रतिशत दैवीय आपदा मद व 50 प्रतिशत विभागीय मद से लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये की लागत से विद्यालय की छत मरम्मत, खिड़की, दरवाजों की मरम्मत, रंग-रोगन सहित अनेक कार्य तो किये गये थे मगर लम्बा अर्सा व्यतीत होने के बाद भी आज तक निर्माण कार्यों का एक प्रतिशत भी भुगतान न होने से टोली नायक व मजदूरों में आक्रोश बना हुआ है।
पीटीए के पूर्व अध्यक्ष राम प्रसाद जोशी ने बताया कि निर्माण कार्यों के भुगतान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा सचिव से गुहार लगाई गयी है मगर आज तक उनके शिकायती पत्रों पर कोई अमल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों के भुगतान के लिए कई बार जिलाधिकारी जन संवाद में शिकायत की गयी है मगर जिलाधिकारी की जन संवाद में दर्ज शिकायत पर भी कोई अमल नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी कई बार निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अपनी जांच आख्या प्रस्तुत कर चुके है मगर जांच आख्या शासन-प्रशासन व शिक्षा विभाग की आलमारियों में कैद रहना समझ से परे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय पर निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं हुआ तो टोली नायक, मजदूरों, पीटीए के पदाधिकारियों व ग्रामीणों को अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पडे़गा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन व शिक्षा विभाग की होगी।