रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
20 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में मिली जमानत पर ED के दखल के बाद हाईकोर्ट ने फिर रोक लगा दी है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार 21 जून 2024 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि 20 जून की शाम दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत की खबर आई राउज एवेन्यू कोर्ट की वेकेशन जज न्याय बिंदु ने एक लाख रूपए की जमानत राशि पर केजरीवाल को जमानत का फैसला दिया था।
इसी फैसले पर अनुमान लगाया जा रहा था कि केजरीवाल 21 जून सांय चार बजे तक तिहाड़ जेल से रिहा होंगे।
लेकिन ED ने तुरंत मुख्यमंत्री केजरीवाल की जमानत को हाईकोर्ट में चुनौती दी।
ED के दखल के बाद हाईकोर्ट से आए फैसले में जमानत पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा है कि जब तक हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई नहीं कर लेता, तब तक जमानत को रोका जाता है।