बदरीनाथ हाईवे पर घुडसिल के पास भूस्खलन

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही, बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो रही है। पहाड़ों में भूस्खलन के चलते हर दिन सौ से अधिक मार्ग बंद हो रहे हैं। इसके साथ ही पहाड़ों में आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। जिसके चलते पहाडों पर सफर करने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। सड़कों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बदरीनाथ हाईवे पर घुडसिल के पास आया भूस्खलन

वहीं बदरीनाथ हाईवे पर घुडसिल के पास भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित है। मार्ग को खुलवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं बदरीनाथ हाईवे में विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के पास अवरुद्ध मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया है।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा के कुछ इलाकों में तेज बारिश की सम्भावना है।

https://regionalreporter.in/stampede-during-jagannath-rath-yatra-in-puri/ https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=FCYz2yiD6Cg4ykXH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: