एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
दो सौ से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
भारी बारिश के चलते चंपावत जिले के बनबसा और उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एसडीआरएफ की टीमें दोनों ही जिलों में राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। अब तक दो सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है।
उधम सिंह नगर एवं जनपद चंपावत में जल भराव वाले क्षेत्रों में एसडीआरएफ की कुल 04 टीम में काम कर रही हैं। वर्तमान में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बनबसा क्षेत्र से 45 महिला, पुरुष, बच्चों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
धमसिंहनगर के खटीमा, चकरपुर में एसडीआरएफ टीम द्वारा जलभराव हुए क्षेत्र से रेस्क्यू कर लगभग 100 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया दिया गया है।
दोनों जनपदों में अभी तक एसडीआरएफ द्वारा 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। चम्पावत के बनबसा में अभी तक 110 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एसडीआरएफ की 05 टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
वही दूसरी ओर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक पूरी तरह से डूब चुके हैं रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।
रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ रहा है यही नहीं रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सबसे अधिक असर काशीपुर बरेली रेल मार्ग पर पड़ा है जहां कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनो पर रोका गया है यही नहीं रेलवे ट्रैक का पानी आबादी वाले इलाकों में पहुंच गया है जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया है।