रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

स्यालदे में छह लोगों पर गुलदार ने किया हमला

एक बार फिर से गुलदार का आतंक शुरू हो गया है। रविवार, 5 जनवरी को अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे के बरंगल गांव में गुलदार ने लगातार हमलों में छह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए देघाट ले जाया गया। 

Test ad
TEST ad

विस्तार

जानकारी के मुताबिक, पहला हमला सुबह के समय हुआ, जब सड़क निर्माण कार्य कर रहे नेपाली मजदूरों पर गुलदार ने हमला बोल दिया। जिसके बाद घायल मजदूरों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जिसके कुछ ही देर के बाद गुलदार ने बरंगल गांव में तीन और लोगों पर हमला किया जिससे वह घायल हो गए।

जिससे क्षेत्र में भय का माहौल था, कि गुलदार ने एक किशोर को भी अपना शिकार बना लिया। किशोर को घायल होते देख ग्रामीण और अधिक डर हो गए और सभी लोग घरों में बंद हो गए।

सूचना के बाद वन विभाग एक्शन मोड में आया और रेंजर उमेश पाण्डे के नेतृत्व में 22 कर्मियों की टीम गांव पहुंची और गुलदार की तलाशी करने लगे।

रेंजर पाण्डे ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगता गया है जिसे जल्द लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।

https://regionalreporter.in/childrens-writing-workshop-will-be-held-in-srinagar-from-tomorrow/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=g-oD_PsRGpr_P0L9
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: