Breaking News: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरी, 1 की मौत, 05 घायल
रीजनल रिपोर्टर ब्यरो

गुरुवार, 27 जून को प्री-मानसून की पहली बारिश हुई। शुक्रवार, 28 जून को लगातार दूसरे दिन बारिश जारी है। सुबह के समय कुछ घंटे तेज बारिश हुई। इससे दिल्ली NCR के कई इलाकों में 2 से 4 फीट तक पानी भर गया है।  

यह घटना सुबह करीब 5 बजे की बतायी जा रही है। भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। 06 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 01 की मौत हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से उड़ानों को दोपहर 2 बजे तक रोक दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की उड़ानों को अस्थायी रूप से टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि उड़ानों के आगमन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि दबी गाड़ियों में लोगों के फंसे होने की आशंका के कारण सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टर्मिनल-1 की छत की शीट के अलावा सपोर्ट बिम भी ढह गया है। इससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्राॅप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। दमकल की तीन गाड़ियां एयरपोर्ट पर राहत-बचाव में जुटी हैं।

सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं निजी तौर पर हालात पर नजर रख रहा हूं। सभी एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें काम कर रही हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है।’

https://regionalreporter.in/death-of-unidentified-bodies-revealed/

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर फ्लाइट सस्पेंड की गईं
छत गिरने की घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स दोपहर 2 बजे तक सस्पेंड कर दी गई हैं। कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि छत गिरने के हादसे और खराब मौसम के कारण टर्मिनल-1 पर चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।

फ्लाइट्स सस्पेंड होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचे कई यात्री परेशान दिखे। इधर डीजीसीए ने एयरलाइंस को कहा कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित करें या नियमों के तहत पूर्ण रिफंड प्रदान करें।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 प्रस्थान पर जाने वाले ट्रैफ़िक को CISF चेक पोस्ट पर टी-1 आगमन की ओर मोड़ दिया गया। सुबह 5:30 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाई अड्डे पर भेजा गया। घायल व्यक्तियों को हवाई अड्डे के पास मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=SuXimURswdUwF5at

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: