HNB Garhwal University: परीक्षाओं में हो रही धांधली से छात्र हुए आक्रोशित

पीएचडी प्रवेश परीक्षा की हो जांच
परीक्षाओं को दोबारा करने की मांग
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रशासन पर परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाया है। कुलपति कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। छात्रों ने कुलपति से मिलकर जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गुरूवार को गढ़वाल विवि के छात्रों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल से बातचीत की। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बीए चतुर्थ सेमेस्टर की संस्कृत विषय की परीक्षा में प्रश्न-पत्र में मिस प्रिंट और प्रश्नों में गलतियां होने के चलते छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था और दोबारा कराए जाने की मांग की थी।

https://regionalreporter.in/major-accident-at-delhi-airport/

सहायक कुलसचिव (परीक्षा) को पद से हटाने की मांग
छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने विवि के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा छात्र पिछले कई दिनों से परीक्षा को दोबारा करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन अधिकारी इस मामले में संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

कई परीक्षाओं में पेपर कोड गलत दे दिया जाता है। साथ ही छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा में प्रश्न-पत्र को बोर्ड पर लिखा जा रहा है। परीक्षा काॅपियों की खरीद में लगातार गड़बड़ी हो रही है और सहायक कुलसचिव (परीक्षा) को पद से हटाने की मांग की है।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में जांच की मांग
छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने विवि द्वारा कराई गई पीएचडी प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। पीएचडी के प्रश्न-पत्र नगर क्षेत्र की किसी प्रिंटिंग में प्रिंट किए हैं। जिनकी खरीद-फरोख्त हुई है। परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो चुका था।

उन्होंने विवि की कुलपति से जल्द से छात्रों की परीक्षा दोबारा करवाने, पीएचडी प्रवेश में हुई धांधली की जांच करने की भी मांग की। छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा की काॅपी में प्रिंटिंग प्रेस का नाम छपा हुआ आ रहा है जो कि स्थानीय प्रिंटिंग प्रेस है।

इस मामले पर अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल और महासचिव आंचल राणा ने कहा कि ऐसे में परीक्षा काॅपियों की गोपनीयता खत्म हो रही है। परीक्षा काॅपियों में प्रिंटिंग प्रेस या छापने वाले का नाम नहीं होता है। केवल विवि का नाम ही प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका में छपा होता है। उन्होंने विवि की कुलपति से पूरे मामले की जांच की मांग की है।

वहीं विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट चुकी है, उनकी परीक्षाएं जल्द करवाई जाएगी। जल्द ही जांच कमेटी का गठन किया जाएगा। मामले की जांच करने पर दोषी पाए जाने वाले अधिकारीयों पर सख्त कारवाई की जाएगी।

काॅपियों में प्रिंटिंग प्रेस का नाम छपने और पीएचडी प्रवेश परीक्षा में कथित धांधली की भी जांच की जाएगी। विवि प्रशासन छात्रों के हितों के लिए ही काम कर रहा है। छात्रों से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर कुलसचिव प्रो. राजेश ढोडी, परीक्षा नियंत्रक अनिल नौटियाल, सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार, डीएडब्ल्यू समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: