पद्म श्री शेखर पाठक की पुस्तक ‘हिमांक और क्वाथनांक के बीच’ का पिथौरागढ़ में विमोचन

पद्म श्री शेखर पाठक अस्कोट आराकोट अभियान पर प्रस्तुत करेंगे स्लाइडशो
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

गुरुवार, 23 मई को पिथौरागढ़ के नगरपालिका सभागार में इतिहासकार शेखर पाठक की यात्रा किताब ‘हिमांक और क्वाथनांक के बीच’ का लोकार्पण होगा।

इस अवसर पर इस सद्य प्रकाशित किताब पर बातचीत भी होगी

पुस्तक के प्रकाशक ‘नवारूण’ के संजय जोशी इस मौके पर एक पाठक के बतौर शेखर जी से रू-ब-रू होंगे।

https://regionalreporter.in/ascot-aracot-campaign-1974-2024/

किताब पर बातचीत के
पद्म श्री डा. शेखर पाठक ने बताया कि इस मौके पर अस्कोट आराकोट अभियान की अब तक की यात्रा पर ‘पहाड़’ द्वारा एक स्लाइडशो का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। स्लाइड शो के जरिए यात्रा के बारे में जानने और यात्रा से जुड़े अनुभव सुनने के बाद श्रोताओं के प्रश्नों के माध्यम से यात्रा के हासिल, इसकी सीमाओं, आगामी यात्रा की योजनाओं और यात्रा से अपेक्षाओं पर भी बात होगी।

पुस्तक प्रदर्शनी भी इस आयोजन का हिस्सा होगी। इसमें लोकार्पित हो रही पुस्तक के साथ साथ लेखक की अन्य पुस्तकें भी विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगी। साथ ही, इच्छुक पाठकों के लिए किताब की प्रतियाँ लेखकीय हस्ताक्षर के साथ भी उपलब्ध रहेंगी।

यह आयोजन इस रूप में भी विशेष है कि यह छठी अस्कोट आराकोट यात्रा के लिए यात्री दल के पांगू (धारचूला) रवाना होने की पूर्व संध्या पर आयोजित हो रहा है।

पिथौरागढ़ के युवाओं, पुस्तक प्रेमियों, यात्रा प्रेमियों और ऐसे आयोजनों में रुचि रखने वाले सभी व्यक्तियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है. आप सभी इस आयोजन में सादर आमंत्रित हैं।

पद्म श्री सम्मानित डा. शेखर पाठक की चर्चित पुस्तकें

  • द चिपको मूवमेण्टः ए पिपुल्स हिस्ट्री
  • हरी-भरी उम्मीद
  • दास्तान ए हिमालय
https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=tXnhcNqsua4-qa__

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: