Breaking News: UP उन्नाव में डबल डेकर बस व दूध कंटेनर जा टकराई

18 यात्रियों की मौत, 30 लोग घायल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उन्नाव में बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कुल 18 यात्रियों की मौत हो गई है. इसमें 14 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से टकरा गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं.

https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=NjAXwgBA9beT2Lav

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 10 जुलाई को बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है. इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना भीषण था कि इसे देखकर वहां ग्रामीण सहम गए और फिर पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई और उसके बाद उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं सीओ बांगरमऊ अरविंद चैरसिया के नेतृत्व में पुलिस वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

https://regionalreporter.in/kedarnath-mla-shaila-rani-rawat-passed-away/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: