रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को यह घोषणा की।
वह टी20 वर्ल्ड कप विजेता कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। राहुल द्रविड़ 2021 में टीम इंडिया के कोच बने थे और उनका कार्यकाल इसी वर्ष टी20 वर्ल्ड कप तक का था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पोस्ट डालकर यह जानकारी साझा कि गौतम गंभीर भारतीय टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। गंभीर का यह कार्यकाल दिसंबर 2027 तक रहेगा।
बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को हेड कोच बनाने की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह भारत के हेड कोच बनेंगे। गौतम गंभीर भारतीय टीम में बतौर हेड कोच अपना कार्यकाल श्रीलंका सीरिज से शुरू करेंगे। 27 जुलाई से यह सीरिज शुरू हो जाएगी। उनका यह राष्ट्रीय स्तर पर पहला असाइमेंट होगा।
42 साल के गंभीर 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके साथ ही उनके मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। उनकी कप्तानी में कोलकाता दो बार आईपीएल चैंपियन भी बन चुकी है।