हरिद्वार के जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा को मद्देनजर जिला प्रशासन के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। आदेशानुसार हरिद्वार में सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा 01 से 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 27 जुलाई से 02 अगस्त तक बंद रहेंगे।
22 जुलाई से कांवड़ यात्रा का शुभारम्भ हो गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं। कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। कांवड़ियों के आवागमन के लिए सड़कें बंद होने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के मुताबिक कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से दो अगस्त 2024 तक संचालित है।
जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि, दिन-प्रतिदिन कांवडियों का आवागमन बढ़ने के तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन के लिए मार्ग बन्द और कई रूट डायवर्ट किये गए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है।