डयूटी पर तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत Soldier on duty dies of heart attack


रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान पौड़ी के जवान का हार्ट अटैक से निधन हो गया। खबर मिलने के बाद से ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्र में भी शोक की लहर है।

https://regionalreporter.in/meteorological-department-update-chance-of-snowfall-along-with-rain/


सैनिक के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि शुक्रवार यानी की आज अलकनंदा नदी तट पर आईटीआई श्रीनगर स्थित पैतृक घाट पर होगी। जवान संजय रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत बीते 13 साल से भारतीय सेना में देश की सेवा कर रहे थे। वह इन दिनों 14 गढ़वाल राइफल में सेवारत रहते हुए लेह-लद्दाख में तैनात थे। संजय की एक पांच साल की बेटी है और एक छह माह का बेटा है। पत्नी मोनिका रावत गृहणी है। उनके पिता राजेंद्र सिंह सेना से लांस नायक के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भारतीय सेना का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: