हरिद्वार परमार्थ घाट पर नहाते समय डूबा युवक Young man drowned while bathing at Haridwar Parmarth Ghat

एसडीआरएफ ने बरामद किया शव
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हरिद्वार परमार्थ घाट पर नहाते समय नदी के तेज बहाव में आकर लापता हुए युवक का शव SDRF ने बरामद कर लिया है, युवक अल्मोड़ा निवासी था।

https://regionalreporter.in/soldier-on-duty-dies-of-heart-attack/

दरअसल, 3 अप्रैल को अल्मोड़ा के भिकियासैंण देवयाल निवासी 26 वर्षीय तनुज बिष्ट पुत्र भोपाल सिंह हरिद्वार के परमार्थ घाट (सप्त़ऋषि चौकी) पर नहा रहा था, इसी दौरान वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया। जिसके बाद से ही SDRF की टीम लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी जहां आज 5 अप्रैल को युवक का शव SDRF की टीम को घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मिला। शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: