यू ट्यूब पर फिर बहाल हुआ विश्वप्रसिद्ध गुलाबी शरारा गीत
सोशल मीडिया पर उत्तराखंडियों ने जताया था विरोध
गंगा असनोड़ा
https://regionalreporter.in/deewar/ सुपरहिट विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंडी गीत gulabi shrara पर लगाई स्ट्राइक आख़िरकार यू ट्यूब ने वापस ले ली है। गीतकार और गायक इंद्र आर्या समेत इस गीत के प्रसंशकों के लिए यह रोमांचित करने वाली खबर है।
गौरतलब है कि गुलाबी शरारा गीत को करीब 140 मिलियन व्यूज मिल गये थे, जिसे उत्तराखण्ड के गायक इंद्र आर्या ने गाया। गुलाबी शरारा गीत को यू ट्यूब से किसी पहाड़ी यू ट्यूब चैनल की शिकायत के बाद स्ट्राइक मिलने पर यू ट्यूब ने कम्युनिटी स्टैण्डर्ड गाइडेंस नियम के तहत हटा दिया था। चैनल की शिकायत थी कि यह गीत उनके द्वारा पहले गाये जा चुके किसी गीत की धुन पर गाया गया है, लेकिन इस चैनल की शिकायत गलत पाए जाने पर यू ट्यूब ने गुलाबी शरारा गीत से स्ट्राइक वापस लेकर पुनः इसे यू ट्यूब पर बहाली दे दी है।
उत्तराखण्ड के लोगों ने सोशल मीडिया पर इस स्ट्राइक का कड़ा विरोध किया था। उनका कहना था कि गुलाबी शरारा गीत उत्तराखण्ड की एक पहचान बन गया है।