राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह ने किया लोकार्पण
उत्तराखंड के पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान गाय को शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 को कार्डियक कैथ लैब की सौगात मिली है। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह उत्तराखंड चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्री डा. धन सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. आशुतोष शयाना तथा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सी एम एस रावत मौजूद रहे।
दून मेडिकल कॉलेज के कार्डियक विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अमर उपाध्याय ने श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंच कर लोकार्पण समारोह में पहुंचे अतिथियों को कैथ लैब से जुड़े उपकरणों की जानकारी दी।
इसके बाद श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह, काबीना मंत्री डा धन सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी समेत सभी अतिथी एवं उपस्थित जन समुदाय कार्डिक कैथ लैब की लोकार्पण से गदगद नजर आए। समारोह के बाद अतिथियों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में पौध रोपण भी किया।
कैथलैब की स्थापना से गदगद नजर आए राज्यपाल
हार्ट की स्पेलिंग में h और t को हटा दिया जाय तो इयर बचता है और आज हमने हार्ट को इयर से सुना है। हमने जाना कि इस कैथलैब की क्षमता क्या है? इस तकनीकी के साथ हम दिल को सीधे देख सकते हैं। उन्होंने बेस अस्पताल पर निर्भर करीब बीस लाख लोगों की चर्चा करते हुए कहा की इस लैब के यहां स्थापित होने से उन लोगों का मनोबल बढेगा।
काबीना मंत्री डा.रावत की अलग अंदाज में की तारीफ दिए सुझाव
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की तारीफ उन्होंने जुदा अंदाज में की। उन्होंने कहा की दिल को खुशी हो रही है की किसी ने तो दिल की सुनी। कोई तो दिल। कोई तो दिल की तकनीकी को आगे ले गया। जिन सब लोगों ने इस विचार को धरातल पर साकार कर दिखाया है, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। जब मैं आर्मी में एडजुटेंट जनरल था, तो मेरे अधीन आर्मी मेडिकल कोर, मिलिट्री नर्सिंग थे। यदि आप सचमुच पर्वतीय इलाके स्वास्थ्य सेवाओं को ऊपरी दर्जे तक ले जाना चाहते हैं तो बुनियादी ढांचे के स्तर को बढाना सबसे जरुरी है। उसके बाद जांच सुविधाओं को तथा साथ ही अपने डॉक्टरों को शक्तिशाली बनाना बेहद जरूरी अपने मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह भी कहा कि डा. धन सिंह मेडिकल की पढ़ाई करके आए डा. नहीं, लेकिन उन्होंने राजनीति विज्ञान में पीएचडी किया हैं, वो संगठन के भीतर जितने कुशल हैं, उतने ही ही सरकारी कार्यों को करवाने में भी हैं।
चारधाम के लिए बताया रीढ़ की हड्डी
राज्यपाल ने कहा कि चारधाम उत्तराखंड के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह है और श्रीनगर इस रीढ़ की हड्डी का केंद्रीय स्थान है। जब भी चारधाम यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से यात्री के मौत की खबर सुनते हैं, तो सचमुच दिल में दर्द होता है। आज इस लैब को स्थापित कर दिल की इस चुनौती को स्वीकार किया गया है। यह विचारणीय है कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन हम उन यात्रिओं को कैसे स्वास्थ्य सुविधाएं दे पा रहे हैं।
डॉक्टरों तथा नर्सों का बढ़ाया उत्साह
राज्यपाल ने कहा की हमें कोविड की महामारी ने बड़े सबक दिए हैं इसमें सबसे बड़ा सबक यह है की हमारा डॉक्टर, स्वास्थ्यमकर्मी तथा नर्से वास्तव में योद्धा हैं। इस लैब के बनने से उन योद्धाओं को ताकत मिलेगी। आज लोकार्पण के दौरान कैथलैब के प्रभारी डॉक्टर के चेहरे तथा आत्मा पर मैंने एक अलग रेडिएशन पाया। मैं देख पा रहा था की उनके मन में गहरा उत्साह था की आपने हमको इस कैथलैब के साथ शक्तिशाली बनाया है, सेवा करने की अलग शक्ति दी। पहला सवा घंटा होता है महत्वपूर्ण राज्यपाल ने कहा की उन्होंने फौज में रहते हुए तो महत्वपूर्ण बातें सीखी। मरीज तथा डॉक्टर पहले 15 मिनट प्लेटिनम समय तथा पहला 1 घंटा स्वर्णिम काल होता है। उत्तराखंड 5 क्षेत्रों में विशेष काम कर रहा है पहला हैली एंबुलेंस की व्यवस्था, ऐ आय और उसका स्वास्थ्य सेवाओं में इस्तेमाल, टेलीमेडिसिन जिसका पहाड़ के लिए बहुत बड़ा योगदान है, ड्रोन की सेवाएं जिसमें उत्तराखंड लीड कर रहा है तथा ट्रॉमा मैनेजमेंट उत्तराखंड अलग कीर्तिमान बनायेगा ऐसी उम्मीद है।
गणेश सुनते हो मंत्री असहज आए नजर
जो पहली बार होता है, उसे श्रीगणेश कहते हैं और यहां कैथलैब का श्रीगणेश हुआ है। कहा कि मैं शिव के पुत्र गणेश, शिव, वाहेगुरु, प्रभु और सभी देवी देवताओं से प्रार्थना करूंगा कि आज इस स्थापित हुए इस सेवा से मानवता की, उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों की सेवा और कल्याण का अवसर दे। राज्यपाल की इस मनुहार में गणेश नाम सुनते ही काबीना मंत्री डा. रावत असहज नजर आए,
महिलाओं के पक्ष में कुछ बेहतर होना चाहिए
राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को उनके बड़े नेटवर्क की याद दिलाते हुए कहा कि हमारे परिवार में महिला सबसे शक्तिशाली सदस्य है। उत्तराखंड की महिला पूरी दुनियां में सबसे अलग है। अनिल बलूनी अपने मजबूत नेटवर्क से उनके लिए बहुत कुछ अलग करके दिखा सकते हैं। उन्होंने गढ़वाल सांसद को सुझाव दिया कि वे महिलाओं के पक्ष में कुछ विशेष कर दिखाएं।
स्वास्थ्य सेवाओं में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा उत्तराखंड : डा. रावत
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाओं में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 3500, देहरादून में 3700, श्रीनगर में 1100 से 1200, अल्मोड़ा में 600 जबकि स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में पूरे प्रदेश बाहर में प्रतिदिन करीब 37000 रोगी इलाज ले रहे हैं। हमारे पास 50% फैकल्टी उपलब्ध है, एक वर्ष के भीतर हम इसे 100% पूर्ण कर देगे। हमने 3000 नर्सों तथा 100% तकनीकिशियन की नियुक्ति कर दी है। 2500 वार्ड बॉय भर्ती किए जा रहे हैं। पीजी करने वालों के लिए होगी बाध्यता काबीना मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों से पी जी करने वालों विद्यार्थियों के लिए दो वर्षों तक उत्तराखंड में ही कार्य करने की बाध्यता होगी। जो विधार्थी इसका अनुपालन नहीं करेगा उसे ढ़ाई करोड़ रुपए जुर्माना भरना होगा।
मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में लगेगी शिकायत पेटी
काबिना मंत्री डा.धन सिंह रावत ने हॉस्टल में सुविधाएं दुरुस्त करने का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में हॉस्टल के बाहर शिकायत पेटियां लगाई जाएंगी। विधार्थी अपनी समस्याओं के संदर्भ में अपना नाम अंकित किए बिना अपनी समस्या लिख कर डाल सकता है। एक माह में इन पेटियों को खोला जाएगा तथा 50 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा।