तुतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुले

मखमली बुग्यालों में नृत्य करते पहुंचे अपने धाम
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

पंच केदारो में तृतीय केदार तुंगनाथ के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 11:30 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये है।

8 कुन्तल फूलों से सुसज्जित किया गया तुंगनाथ
कपाट खुलने के पावन अवसर पर 600 से अधिक विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने जबकि तुंगनाथ सहित सभी सहायक मन्दिरों को लगभग 8 कुन्तल फूलों से सुसज्जित किया गया तथा चोपता व भुजगली में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

ब्रह्म बेला पर वेद ऋचाओं व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न
तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद तुंगनाथ धाम सहित सभी यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है। शुक्रवार को भूतनाथ मन्दिर चोपता में ब्रह्म बेला पर आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाएं सम्पन्न कर भगवान तुंगनाथ सहित 33 कोटी देवी-देवताओं का आवाहन किया।

ठीक 8ः30 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य शृंगार कर आरती उतारी तथा भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मन्दिर चोपता से कैलाश के लिए रवाना हुई।

चल विग्रह उत्सव डोली सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य कर 11ः30 बजे डोली पहुंची अपने धाम

भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर भक्तों ने पुष्प, अक्षत्रों से अगुवाई की तथा लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य कर 11ः30 बजे डोली अपने धाम पहुंची तथा मुख्य मन्दिर की तीन परिक्रमा कर सहायक मन्दिरों मे शीश नवाया।

तुतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुले दिव्य मुर्हूत पर

तुंगनाथ स्वयभू लिंग जलाभिषेक
भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये। कपाट खुलने के बाद मठापति रामप्रसाद मैठाणी सहित आचार्यों ने पूजा-अर्चना की तथा 600 से अधिक भक्तों ने भगवान तुंगनाथ के स्वयभू लिंग पर जलाभिषेक कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की।

कपाट खुलने के पावन अवसर पर देहरादून निवासी सुरेन्द्र असवाल, अगस्तमुनि निवासी धीर सिंह नेगी, मक्कूमठ निवासी योगेन्द्र भण्डारी जीतपाल भण्डारी के सहयोग से भगवान तुंगनाथ सहित सहायक मन्दिरों को 8 कुन्तल फूलों से सजाया गया तथा सामाजिक कार्यकर्ता नारायण दत्त जुयाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा भुजगली में तथा अन्य भक्तों के द्वारा चोपता में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के पावन अवसर पर पहली बार रिकार्ड तोड़ भीड़ तुंगनाथ धाम पहुंची। भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलते ही तुंगनाथ यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है।

इस मौके पर राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट् आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी, प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्, अनिल जिरवाण, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, सर्वैश सेमवाल, राम सिंह रावत, चन्द्र मोहन बजवाल, प्रेम सिंह राणा, शंकर सिंह नेगी, भगवती प्रसाद सेमवाल दीपक बमोला, कुलदीप रावत, सदानन्द भटट्, आशीष जोशी, महन्त राकेश गिरी, हरीश, जय सिंह चैहान, अजय आनन्द नेगी, मनोज मैठाणी, गायत्री देवी सहित देश – विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु , हक – हकूकधारी व पंच पुरोहित मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/navya-pandey-of-uttarakhand-won-bronze-medal/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: