मौसम की बेरूखी से मिलेगी राहत की खबर

07 पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

राज्य में भले ही भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन इसी बीच मौसम विभाग की ओर से राहत की खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 07 पहाड़ी जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाओं के साथ बादलों के गरजने व आंधी-तूफान की संभावना है।

इन 07 जिलों में हैं बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल के 05 जिलों (चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून और टिहरी गढ़वाल) तथा कुमाऊँ के 02 जिलों (पिथौरागढ़ और बागेश्वर) में तेज बारिश का अनुमान है। साथ ही बिजली चमकने और तेज आंधी-तूफान चलने का अनुमान भी है।

पौड़ी व अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ गर्जन और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। साथ ही नैनीताल, चम्पावत, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में भी बादलों की गरजने, बिजली चमकने व तेज आंधी-तूफान चलने का अनुमान लगाया गया है।

https://regionalreporter.in/the-car-lost-control-and-overturned-on-the-road-due-to-brake-failure/

उत्तराखंड में गर्मी पड़ने की वजह से लोग परेशान हैं। इससे निजात पाने के लिये अब लोग माॅनसून का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 2 या 3 दिन के आस-पास मानसून दस्तक दे सकता है। जबकि अभी प्री-मानसून का दौर चलेगा जिसमें की पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की बारिश होने की संभावना है।

https://youtube.com/shorts/eAT_QnY2otM?si=8r-95kIbCemRsgdi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: