इस जगह पर ब्रेक फेल होने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा पलटी

01 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 06 बाल-बाल बचे
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

नैनीताल जिले के भवाली गरमपानी में एक कार के ब्रेक फेल होने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में 01 की मौत व अन्य 06 की जान बाल-बाल बची। परिवार दिल्ली से रानीखेत घूमने के लिए जा रहा था।

विस्तार
नैनीताल जिले के भवाली गरमपानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात्रि 8 बजे हल्द्वानी से रानीखेत की ओर जा रही कार के ब्रेक फेल हो गए जिससे की कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार सवार 01 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 06 बाल-बाल बचे।

https://regionalreporter.in/order-for-reinstatement-of-assistant-accountant-of-upanal-in-agriculture-department/

इस घटना की जानकारी मिलते ही खैरना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में लक्ष्मण सिंह 37 वर्ष को अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाॅक्टरो ने युवक को उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घायलों का विवरण
त्रिलोक सिंह 47 वर्ष, उमा बिष्ट 35 वर्ष, श्रेष्ट बिष्ट 16 वर्ष, त्रिलोक 13 वर्ष, निशा सिंह 30 वर्ष और नियान सिंह 6 वर्ष हादसे में बच गए।

https://youtube.com/shorts/1cqYmnJN5oI?si=UbUSCmNqSUi2BKsR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: