रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नंदानगर वाहन दुर्घटना: दो सौ मीटर खाई में जा गिरा वाहन

स्टेयरिंग लॉक होने के कारण वाहन हुआ अनियंत्रित
पेरी गांव के पास खाई में गिरा बोलेरो वाहन

चमोली जिले के नंदानगर-सुतोल मोटरमार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में सवार पिता और बेटी की मौत हो गई। जबकि चालक और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

Test ad
TEST ad

विस्तार

जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के सुतोल गांव से वाहन संख्या UK11TA1293 चालक समेत 4 सवारियों को लेकर नंदानगर बाजार की ओर आ रहा था। तभी पेरी गांव के पास वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

वाहन गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय मौके पर पहुंचे और नंदानगर पुलिस को को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में वाहन सवार भरत सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घायल प्रताप सिंह पुत्र आलम सिंह को एयर एम्बुलेंस से ऐम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

वाहन चालक गोविंद सिंह और युवक प्रताप सिंह घायल हो गए। हादसे में चालक गोविंद सिंह को हल्की चोटें आई हैं। जबकि, प्रताप की हालत गंभीर है।

घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल प्रताप को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

हायर सेंटर ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। जिसके बाद नंदानगर स्थित कुरुड़ हेलीपैड से एयर एंबुलेंस के जरिए घायल प्रताप को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।

https://regionalreporter.in/senior-journalist-kanti-prasad-bhatt-honoured-with-bina-smriti-samman/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=z9tCo0ORvN6rOLcw


अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: