यहां 7 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला

परिजनों से मिले SDMऔर तहसीलदार
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

बरसात की शुरुआत होते ही हल्द्वानी में गुलदार का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है। कल देर रात एक गुलदार ने निर्मला कान्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है।

बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी, बहुत देर तक बच्चे की तलाश की गई और आज सुबह बच्चे की बाॅडी जंगल के पास मिली है।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=2yw8SANLPg180uok

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही सूचना मिलने पर SDM हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए है। फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी और आसपास गस्त की जाएगी।

https://regionalreporter.in/base-asptaal-srinagar-garhwal-me/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: