रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बैंकर्स अपने पास आवेदनों को लंबित न रखें: डीएम पौड़ी

जिलाधिकारी ने ली डीएलआरसी की समीक्षा बैठक

बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (डीएलआरसी/डीसीसी) की बैठक जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।

Test ad
TEST ad

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेठी गठित कर केसीसी आंकड़ों में अलग-अलग आंकड़े आने पर उसकी जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

बुधवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों व बैंक शाखा प्रबंधकों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि लंबित आवेदनों को स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी आवेदक द्वारा दस्तावेज पूरे जमा नहीं कराए गए तो उनसे दस्तावेज प्रस्तुत कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को बीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिये हैं। पर्यटन विभाग को होम स्टे में वार्षिक लक्ष्य 20 दिया गया था, जिसमें 14 आवेदन प्राप्त हुए, 09 आवेदन स्वीकृत किये गये, जबकि एक आवेदन निरस्त किया गया और शेष आवेदनों पर कार्यवाही गतिमान है।

वहीं बीर चंद्र सिंह गढ़वाली में वार्षिक लक्ष्य 16 के सापेक्ष 19 आवेदन प्राप्त हुए व 14 आवेदन स्वीकृत किये गए जबकि 01 निरस्त व अन्य आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड में एकरूपता आंकड़ा नहीं आने पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेठी गठित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बीते वर्ष माह दिसम्बर तक 34170 केसीसी जारी किए गये हैं। उन्होंने संबंधित बैंक अधिकारी व रेखीय विभागीय अधिकारियों को किसानों के अधिक से अधिक केसीसी जारी करने के निर्देश भी दिये।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने नाबार्ड व आरसेठी द्वारा जनपद में कराए गये कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि नाबार्ड द्वारा जनपद में कराए गये कार्यों व आरसेठी द्वारा महिलाओं को दिये गये प्रशिक्षण की जाचं करें।

बैठक में लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार में पौड़ी गढ़वाल जनपद पहले स्थान पर है। बताया कि वार्षिक लक्ष्य 900 के सापेक्ष 803 को ऋण वितरित किया गया है।

वहीं आरसेटी निदेशक ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एलईडी बल्ब व मोबाइल रिपेयरिंग के लिए वार्षिक लक्ष्य एक हजार दिया गया था, जिसमें अभी तक 820 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

बैठक में लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, उद्योग महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग, आरसेटी निदेशक मीनाक्षी शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, डीडीएम नाबार्ड हिमांक शर्मा, आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधक आशीष बडोनी, एसबीआई से तरुण राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/these-tableaux-were-in-the-top-3-among-the-tableaux-displayed/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=MtgOSvfgr61iFB5k
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: