श्रीनगर गढ़वाल में यह तीसरी घटना
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार ने एक बार फिर एक मासूम को निवाला बनाया है। तीन वर्षीय बच्चे को घर के आंगन से गुलदार उठा ले गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुघाणी रोड तिराहा गढ़वाल विवि के हॉस्टल के पीछे एठाणा जाने वाले मार्ग से पूर्व ही कुछ झुग्गी झोपड़ियों कबाड़ क्रेता तथा लहसुन विक्रेता रहते हैं।
इन्हीं में फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश निवासी हरिद्वारी लाल का परिवार भी रह रहा था। कुछ दिन पूर्व ही हरिद्वारी लाल अपने बच्चों को लेकर श्रीनगर पहुंचा था।
शुक्रवार 17 मई को रात्रि करीब 8.30 बजे हरिद्वारी लाल का तीन वर्षीय पुत्र सूरज अपने आँगन में खेल रहा था। इसी बीच आदमखोर गुलदार घर के आंगन से सूरज को उठा ले गया।
शव शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब घर से 200 मी दूरी पर झाड़ियों में मिला।
प्रशासन एवं वन विभाग की टीम बच्चे को ढूंढने में जुटी है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है।
श्रीनगर गढ़वाल में फरवरी माह से गुलदार के आक्रमण की यह तीसरी घटना है, जिसमें एक घायल बच्ची पक्षघात के चलते आज भी एम्स ऋषिकेश में जीवन और मौत से जूझ रही है, जबकि एक बच्चे की मौत हो चुकी है। मासूम सूरज का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।