रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 07) में पहाड़ से बोल्डर गिरने की घटना जोशीमठ के चुंगी धार पर हुई है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई पहाड़ से गिरे बोल्डरों की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बोल्डर गिरने से यातायात पूर्णतः बंद हो गया है।
प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के बीच सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर मौसम का रुख देखकर ही यात्रा करें। संबंधित जिला प्रशासन से जारी एडवाइजरी का जरूर पालन करें।
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने बताया कुमाऊं क्षेत्र में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते कुमाऊं का खटीमा, टनकपुर जलभराव से प्रभावित हुआ है। मौके पर अधिकारी और राहत बचाव की टीमें मौजूद हैं।
भारी बारिश के चलते प्रदेश में अब तक 387 सड़के बंद हैं जिनमें से 62 सड़कें खोल दी गई हैं। वही कुुमाऊँ में सिंचाई खंड अल्मोड़ा के अंतर्गत विगत चार दिनों से भारी बारिश होने के कारण कोसी, पनार आदि नदियों, गधेरे उफान पर हैं।
भरोसेमंद न्यूज के लिए शुक्रिया